For the best experience, open
https://m.apnnews.in
on your mobile browser.
Advertisement

इस दिन लॉन्च होने जा रहा है 200MP कैमरे वाला सैमसंग का धांसू फोन, जानें फीचर्स और बहुत कुछ

Galaxy S23 Series: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी ने 1 फरवरी को इवेंट निर्धारित किया है।
04:54 PM Jan 11, 2023 IST | Rakesh Choudhary
इस दिन लॉन्च होने जा रहा है 200mp कैमरे वाला सैमसंग का धांसू फोन  जानें फीचर्स और बहुत कुछ
Advertisement

Galaxy S23 Series: सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी ने 1 फरवरी को इवेंट निर्धारित किया है। इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम भी किया जाएगा। सैमसंग ने कहा, ‘गैलेक्सी इनोवेशन का एक नया युग आ रहा है। हमारे इनोवेशन को आज और उसके बाद के लोगों के लिए अविश्वसनीय संभावनाओं को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई गैलेक्सी एस सीरीज़ इस बात का प्रतीक होगी कि हम प्रीमियम अनुभव को कैसे परिभाषित करते हैं।’

Advertisement

Galaxy S23 Series

गैलेक्सी लैपटॉप का खुलासा कर सकती है कंपनी

लीक के अनुसार, आगामी गैलेक्सी एस23 सीरीज़ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप का ओवरक्लॉक्ड वर्जन हो सकता है। बताया गया है कि तीन रंगों- कॉटन फ्लावर, मिस्टली लिलैक, बोटेनिक ग्रीन और फैंटम ब्लैक में आएगा। वहीं, इस फोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सूचना ये भी है कि सैमसंग कथित तौर पर अनपैक्ड इवेंट में अपनी गैलेक्सी एस23 सीरीज़ के साथ अपने अगली पीढ़ी के गैलेक्सी लैपटॉप का खुलासा करेगी। इस लैपटॉप में इंटेल के 13वीं पीढ़ी के प्रोसेसर होने की उम्मीद है। कुछ मॉडलों में बिल्ट-इन एस पेन स्टाइलस हो सकता है, जबकि अन्य में एक समर्पित ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

Advertisement

Tags :
×